स्टेशन पर पीने के लिए आर. ओ. पानी उपलब्ध नहीं तो सारी सुविधाएं बेकार, कैसे मिलेगी यात्रियों को सुविधा....?? रायपुर,दुर्ग . असल बात न्यूज़....
रायपुर,दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
भीषण गर्मी बढ़ गई है और इस समय ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ छुट्टियों के कारण काफी बढ़ गई है. यात्रियों की यात्रा के समय शुद्ध पेयजल सबसे बड़ी जरूरत होती है. वर्तमान में यात्रियों की आरो का पानी सबसे बड़ी मांग रहती है.लेकिन रेल प्रशासन यात्रियों को निशुल्क आर ओ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शायद ही कहीं प्रयास कर रहा है. शायद इस मामले में यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.