असल बात न्यूज भारतीय ज्ञान वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है : राजेश पांडेय दुर्ग। खालसा कॉलेज दुर्ग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन "वर्तमा...
असल बात न्यूज
भारतीय ज्ञान वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है : राजेश पांडेय
दुर्ग। खालसा कॉलेज दुर्ग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन "वर्तमान शिक्षा प्रणाली के संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली की प्रासंगिकता" विषय पर आयोजित किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.राजेश पांडे , अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे, जिन्होने कालखंड विभाजन के इतिहास को वैज्ञानिक तथ्यों के द्वारा समझाया। राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह ढिल्लों द्वारा की गई । कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे ने राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । सम्मेलन के प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मुकेश चंद्राकर , सहायक अध्यापक, शिक्षा विभाग, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर से उपस्थित रहे जिन्होने भारतीय ज्ञान प्रणाली के शैक्षिक पहलूओ पर अपने अनुभवों और विचारों को व्यक्त कर सम्मेलन को उपयोगी एवं सार्थक बताया ।
ऑनलाइन माध्यम से जुड़े डॉ. आलोक कुमार सिंह , सहायक प्राध्यापक , रामजस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने भारतीय आयुर्वेद के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। प्रथम दिवस के तकनीकी सत्र में विविध महाविद्यालयों से जुड़े शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने शोध को पढ़ा राष्ट्रीय सम्मेलन के द्वितीय डॉ. एम. विजयलक्ष्मी, सहायक अध्यापक , शासकीय महाविद्यालय शंकर नगर, रायपुर उपस्थित रही जिन्होने भारतीय ज्ञान प्रणाली के विद्वान गुरु जनों के महत्व से अवगत कराया। डॉ. पारुल, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा , एनसीईआरटी न्यू दिल्ली ऑनलाइन माध्यम से भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं विश्वगुरू बनने के स्वपन को साकार करने का मार्ग बताया। राष्ट्रिय सम्मेलन के द्वितीय दिवस के समापन समारोह पर उपस्थित वक्ता विद्वान डॉ. नीता बाजपेई, एन.एस.एस. अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नई शिक्षा नीति 2020 पर शिक्षक एवं शिक्षक शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए 2047 के से पूर्व ही राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त कर पाना संभव बताया । कॉलेज के संचालक सरदार गुलबीर सिंह भाटिया एवं सरदार हरमीत सिंह भाटिया ने विद्यार्थियों के गुणात्मक विकास हेतु सम्मेलन को आवश्यक बताया। सम्मेलन का संचालन डॉ मनीषा वर्मा सहायक अध्यापक एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमति आभा शर्मा सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर खालसा एजुकेशन सोसाइटी के सम्माननीय सदस्य महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।