Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खुर्सीपार क्षेत्र में शिवरेज लाइन के ऊपर अतिक्रमण को हटाया गया

असल बात न्यूज  खुर्सीपार क्षेत्र में शिवरेज लाइन के ऊपर अतिक्रमण को हटाया गया भिलाई नगर। खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर में ...

Also Read

असल बात न्यूज 

खुर्सीपार क्षेत्र में शिवरेज लाइन के ऊपर अतिक्रमण को हटाया गया

भिलाई नगर। खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर में सीवरेज लाइन का विस्तार का कार्य चल रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के समय का वहां पर पुराना सीवरेज लाइन बिछा हुआ था। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी वहां पर निवासी थे। जिनके द्वारा नाली के ऊपर अतिरिक्त निर्माण कर लिया गया था। कुछ लोगों ने अपने अन्य परिवार वालों को लाकर के खाली जगह पर बसा दिया था। जिसके कारण सीवरेज सफाई की समस्या हो रही थी, जो बहुत पुराना हो गया था। क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ जाने के कारण सीवरेज सिस्टम का संधारण करना अति आवश्यक हो गया था। बारिश के दिनों में वहां पर पानी भर जाता था। नाली के ऊपर कब्जा हो जाने के कारण सफाई नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण लगभग 10000 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। स्थानी निवासियों, जनप्रतिनिधियों की बहुत दिनों से मांग थी कि सीवरेज सिस्टम का पुनः संधारण किया जाए। वहां पर पुराना 10 फीट नीचे से शिवरेज सिस्टम गया हुआ है। 14वें वित्त आयोग से नाली निर्माण का कार्य सैंक्शन हुआ था जब भी कार्रवाई के लिए निगम का दल जाता था कभी बच्चों का पेपर, कभी त्यौहार का सीजन, आदी की समस्या आड़े आ जाता था काम रुक जाता था। उसी के संधारण का कार्य शुरू हो गया है। लगभग 53 लोगों द्वारा सीवरेज के ऊपर अतिक्रमण करके उस पर मकान, बाथरूम, रसोई, अतिरिक्त कमरा इत्यादि बना लिया गया था। जिसको हटाना अति आवश्यक था। पूर्व में 4 बार सबको नोटिस दिया जा चुका था। जितना हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा था उतने पर लाल पेंट से मार्किंग कर दिया गया था। उनसे बार-बार अपील की जा रही थी की अपना अवैध का अतिक्रमण कब्जा हटा ले, इसके कारण विगत 6 माह से निर्माणाधीन कार्य प्रभावित हो रहा है। कुछ हिस्से में सीवरेज का निर्माण कार्य हो चुका है, निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा बार-बार कहा जा रहा था कि नाली पर से अवैध कब्जा खाली करने पर ही काम हो सकेगा। बारिश आने से पहले उसे रिक्त करवाना बहुत आवश्यक था। यह देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एवं निगम के अमले द्वारा के आज कार्रवाई की गई। जो परिवार पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं पात्र हितग्राहियों को आम्रपाली रेजिडेंसी सर्व सुविधा युक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मात्र 75000 में मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। पात्र लोगों से फार्म भी भार्या गया है। नगर निगम भिलाई गाड़ी लगी हुई थी जो भी परिवार जाना चाहते थे उन्हें पूरा मदद किया जा रहा था। कुछ लोग अपने मकान को स्वेच्छा से खाली कर ले रहे थे। गौतम नगर सड़क नंबर 21 निवासी प्रिंस विश्वकर्मा जो खुद मेशन का कार्य करता है उन्होंने बताया कि मैंने मेहनत से धीरे-धीरे अपना मकान बनाया है। लेकिन यदि हमारे मकान के टूटने से सबका भला होता है तो मुझे कोई आपत्ती नहीं है। हमने गलती किया है हम सोचते थे निगम ऐसे ही नोटिस दे रहा है कार्रवाई नहीं करेगा। बारिश के दिनों में हम सब लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी । आज गर्मी को देखते हुए करवाई सुबह 8:00 बजे शुरू की गई। सर्वप्रथम सभी को सूचित किया गया प्रत्येक घर में जाकर के निगम के महिला एवं पुरुष कर्मचारी सामान हटाने में सहयोग कर रहे थे। दुर्ग जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह का निर्देश था कि यह पूरा ध्यान रखा जावे है कि लोगों का कम से कम नुकसान हो। स्थानी निवासी ओमप्रकाश रावत, करुणाकरण नायक, अशफाक खान, के मरियम, के करी अम्मा, ने बताया बारिश के दिनों में पूरा गंदा पानी घर में भर जाता था यह कार्रवाई बहुत जरूरी था। कुछ लोगों के कारण पूरे खुर्सीपार के निवासी प्रभावित हो रहे थे। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, डीएसपी हरीश पाटिल, सीएसपी दुर्ग चंद्र प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज, जोन आयुक्त रवि सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, अभियंता चंद्रकांत साहू, राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, प्रशासन से बी एन सिंह, धर्मराज सिंह, स्वास्थ्य विभाग से अतुल, थाना खुर्सीपार, छावनी, सुपेला, कुम्हारी, जामुल से पुलिस बल एवं विशेष फोर्स उपलब्ध रहा।