बस्तर . अलल बात news. चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन मुख्य हिंगलाज मूल मंदिर बेड़ागांव जो कि बस्तर संभाग, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा...
बस्तर .
अलल बात news.
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन मुख्य हिंगलाज मूल मंदिर बेड़ागांव जो कि बस्तर संभाग, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के सभी मंदिरों के मूल गुरु पीठ के रूप में माता हिंगलाज विराजित है और इसकी 300 से अधिक अन्य ग्रामों में प्रतिष्ठित है,की प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि से प्रारम्भ हुआ जिसके प्रथम दिवस में जलाधिवास में प्रतिमा को रखा गया द्वितीय दिवस अन्ननाधिवास एवं तृतीय दिवस फलाधिवास जिसमें माता की प्रतिमा को कई प्रकार के फलों द्वारा आवरण कर रखा गया इसके उपरांत शय्यदिवास के उपरांत माता कल नगर भ्रमण को निकलेगी और फिर इसकी प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी|
300 से अधिक वर्षों से प्राचीन इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा लंबे अंतराल के बाद की जा रही है जिसके लिए ठाकुर अजय सिंह बैस द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में सवा चार फीट की काले संगमरमर से जयपुर राजस्थान में निर्मित भव्य प्रतिमा प्रदान की गई है तथा ठाकुर जितेंद्र सिंह बैस द्वारा 108 किलो का पीतल का घंटा समर्पित किया जाएगा| इस कार्यक्रम के लिए असम से आए हुए वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा प्रतिदिन मुख्य यजमान के रूप में ठाकुर सतेंद्र सिंह बैस तथा पुजारी अर्जुन वैद्य द्वारा विभिन्न अनुष्ठानों के सहित प्रतिदिन रुद्राभिषेक,सत्यनारायण कथा, चंडी पाठ एवं चंडी होम किया जा रहा है|नवरात्रि के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विधायक श्री किरण सिंह देव, बस्तर विधायक , श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकूट विधायक श्री विनायक गोयल, दंतेवाडा विधायक श्री चैतराम अटामी, महापौर श्री संजय पांडे, जनपद अध्यक्ष बकावंड श्रीमती सोनबारी भद्रे, जनपद अध्यक्ष बस्तर श्री संतोष बघेल पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ कश्यप रेखचंद जैन भी शामिल हों रहे हैं|
नवरात्रि के उपरांत 8 अप्रैल को समापन के अवसर पर वार्षिक माता मंडई के अवसर पर बस्तर राजपरिवार से महाराजा बस्तर श्रीयुत कमल चन्द्र भंजदेव, राजमाता साहेब बस्तर भी शामिल होंगे,| श्री अनिल सिंह बैस के मार्गदर्शन में हो रहे इस संपूर्ण कार्यक्रम प्रशांत सिंह बैस, प्रखर सिंह बैस प्रणव सिंह बैस प्रतीक सिंह बैस,सहित समस्त बैंस मालगुजार परिवार,चैन पुजारी, गजा पुजारी, अर्जुन पुजारी, जगदीश नाती पुजारी, श्री डी पी देवांगन, श्री जयभान सिंह राठौर, श्री जयेश संघाणी, श्री परेश राव, श्री शशिकांत जोशी,श्री रिंकू सेठिया लखन सरपंच, सचिव संतोष सेठिया, चंद्रसेना दीवान, टिंकू सेठिया सेवादार, बजानिया भक्त गण सेवा कर रहे है!