छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. अभी तक की बड़ी खबर है राज्य में विभिन्न निगम,आयोग और मंडलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई है. अ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
अभी तक की बड़ी खबर है राज्य में विभिन्न निगम,आयोग और मंडलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई है. अभी कल 36 लोगों की नियुक्तियां की गई है.इन नियुक्तियां में पुराने चेहरे काफी अधिक नजर आ रहे हैं जो कि पहले भी पद में रह चुके हैं.
ताजा आदेश में भूपेंद्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण, वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का,पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव को नागरिक आपूर्ति निगम, नंदे साहू को रायपुर विकास प्राधिकरण और श्रीमती शालिनी राजपूत को राज्य समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. भरत लाल मटियारा छत्तीसगढ़ मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं. पूर्व विधायक सौरभ सिंह छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
राजनंदगांव के युवा नेता नीलू शर्मा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं.अंबिकापुर के अनुराग सिंह देव को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है.पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम व संदीप शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. युवा नेता केदारनाथ गुप्ता छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं राजा पांडे को छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम का अध्यक्ष बनाया गया है.
दुर्ग के राकेश पांडेय को छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रहलाद रजक को छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. वही अमरजीत से छाबड़ा छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए है. लोकेश कावड़िया,छत्तीसगढ़ राज्य निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं. डॉक्टर वर्णिका शर्मा को राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.सुश्री मोना सेन छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रफुल्ल विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है.