कबीरधाम,असल बात पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन तथा ...
कबीरधाम,असल बात
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक* के पर्यवेक्षण में पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त मामले में चौकी पोड़ी में चारों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग अपराध क्रमांक 50/2025 ,51/2025, 52/2025, 53/2025
धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध घेराबंदी कर उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी, नकदी राशि तथा अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन ऐप्स व सोशल मीडिया चैट के माध्यम से सट्टा गतिविधियों में लिप्त होने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. *कपूर चंद वर्मा*, पिता राम दयाल वर्मा, जाति कुर्मी, उम्र 31 वर्ष, निवासी बैहर सरी, चौकी पौड़ी, जिला कबीरधाम।
2. *गौरव चन्द्रसेन*, पिता चंद्र कुमार चन्द्रसेन, जाति नाई, उम्र 23 वर्ष, निवासी सील्हाटी, थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम।
3. *हिमांशु वर्मा*, पिता राजेन्द्र वर्मा, जाति कुर्मी, उम्र 22 वर्ष, निवासी उसलापुर, थाना बोड़ला, चौकी पौड़ी, जिला कबीरधाम।
4. *रघुवीर वर्मा*, पिता फागूराम वर्मा, जाति कुर्मी, उम्र 22 वर्ष, निवासी बैहर सरी, चौकी पौड़ी, जिला कबीरधाम।
उपरोक्त कार्यवाहीं में साइबर सेल कबीरधाम प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा। कबीरधाम पुलिस दआम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के जुआ, सट्टा या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों। यदि आपके आसपास ऐसी कोई गतिविधि होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी