रायपुर. देश में आज यूपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने इस बार 65वीं रैंक हासिल की है...
रायपुर. देश में आज यूपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने इस बार 65वीं रैंक हासिल की है. इससे पहले UPSC CSE 2023 में वे IPS चयनित हुई थी, उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था. तब उन्हें 2023 में 189वीं रैंक मिली थी. अब वह आईएएस बन चुकी है. लगातार दो बार सफलता प्राप्त करना पूर्वा की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. पूर्वा अग्रवाल ने कहा कि जब से पढ़ाई शुरू की तब से यही सोचा था कि IAS बनना है. उन्होंने 30 लाख की प्राइवेट नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की और लगातार दो बार सफलता मिली. जब आईपीएस बनी तो भी बहुत खुशी थी. आईपीएस भी एक सर्विस है, जो लोगों का भला करने के लिए बेस्ट है. उसके बाद मैंने सोचा एक बार और ट्राई किया जाए हो सकता है मैं IAS बन जाऊं. पूर्वा ने आगे कहा कि IAS की सर्विस में थोड़ी डायवर्सिटी ज्यादा होती है. जो तैयारी थी उसे मैंने बिल्डअप किया है. जो पहले की मिस्टेक थी. कोशिश थी कि उन्हें मैं ठीक कर सकूं. पूर्व अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि वह आईएएस अवनीश शरण से बहुत ज्यादा इंस्पायर थी. उनकी जर्नी बेस्ट रही. वह मोटिवेट भी करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उनसे मुझे ज्यादा इंप्रेशन मिला है.
सफलता का श्रेय किसे देंगे ?
पूर्वा ने कहा, मेरी सफलता का पूरा श्रेय पापा-मम्मी, दीदी और मेरे फ्रेंड्स को जाता है, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया है. सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं.
जिनका रैंक अच्छा नहीं आया वे करें ये काम
जिनका रैंक अच्छा नहीं आया है उनके लिए पूर्वा अग्रवाल ने कहा कि जो सिलेबस है उसे अच्छे से समझें. उसे अच्छे से पढ़ें. हमेशा मोटिवेट रहे. अपने फैमिली और परिवार से बात करते रहें, ताकि आप हमेशा मेंटल एग्जाम में रहे. यही सबसे ज्यादा जरूरी है.
मेहनत और लगन से अपनी मुकाम पर पहुंची बेटी
पूर्वा के पिता ने कहा कि बेटी के आईएएस बनने पर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी बेटी शुरू से ही प्रतिभावान रही है. अपनी मेहनत और लगन से वह इस मुकाम पर पहुंची है. सभी शुभचिंतकों का आशीर्वाद है. मैं हमेशा अपनी बेटी को यही कहा कि हमेशा मेहनत करो. ईश्वर सब चीज देता है. ईश्वर की कृपा से आज सब चीज प्राप्त हुई है. जितना मांगा उससे ज्यादा मिला है.