असल बात न्यूज माननीय अध्यक्ष महोदय सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी द्वारा लिये गये बैठक के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग एवं पी.डब्लू.डी. / N...
असल बात न्यूज
माननीय अध्यक्ष महोदय सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी द्वारा लिये गये बैठक के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग एवं पी.डब्लू.डी. / N.H. के अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया
पीडब्ल्यूडी मार्ग के अवंती बाई चौक एवं बोरसी चौक (ग्रे स्पॉट) स्थल निरीक्षण कर सुधार कार्य किया गया
बोरसी चौक पर वाहन चालकों के लिये हेजार्ड बोर्ड लगाया गया एवं अवंती बाई चौक के रोटरी की अभीयांत्रिक त्रुटि को दूर करने हेतु कहा गया
अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा तक सडक दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक सुधार करने हेतु चिन्हाकिंत किया गया
निरीक्षण उपरांत तत्काल खुर्सीपार तिराहा से रेल्वे फाटक मार्ग के बीच गढढो को भरा गया
दुर्ग। माननीय न्याय मूर्ति श्री अभय मनोहर स्प्रे अध्यक्ष ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा संयुक्त सडक सुरक्षा समीक्षा बैठक लिया गया था जिसमें जिले के रोड सेफ्टी सेल के समस्त विभाग उपस्थित हुए थे जिस पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सडक दुर्घटना क्षेत्र का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) / पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा, ग्रे स्पॉट स्थल अवंती बाई चौक, बोरसी चौक एवं अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा तक मार्ग का निरीक्षण कर निम्न कमी पायी गई जिसे यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सम्बंधित विभाग को नोट कराया गया। और बोरसी चौक पर वाहन चालकों के लिए हेजार्ड बोर्ड लगाया गया तथा अवंती बाई चौक के अभियंत्रिक सुधार को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।
अंजोरा बाईपास से नेहरू नगर चौक तक ओवर स्पीड कम करने हेतु स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने कहा गया। रसमडा चौक में हाई मास्क लाईट एवं रसमडा चौक के आगे रेल्वे ब्रिज तक लाईट की व्यवस्था साथ ही हाईवे के ढाबा व पेट्रोल पंप संचालको को अपने दुकान के सामने लाईट लगाने हिदायत दिया गया। नेहरू नगर चौक का लेवल उपर नीचे होने से मोटर सायकल चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते है जिसे मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है। कोसानाला निर्माण के दौरान सडक पर फैल हुए मुरूम को हटाने कहा गया। खुर्सीपार तिराहा में रोड उपर नीचे व रेल्वे फाटके के तरफ गढढे को लेवल करने जिस पर रेल्वे फाटक के ओर गढढे को भरा गया। सिरसा गेट चौक से हथखोज जाने वाले मार्ग पर नाली में लगे ढक्कन का मरम्मत कार्य करने कहा गया। रायल खालसा चौक कटिंग में लगे सिग्नल के आगे रायपुर से दुर्ग मार्ग के डिवाईडर को तोडने एवं देव बलोदा मार्ग को सीधा चौक में मिलाने एवं चौक में हाईमास्क लाईट लगा कर रोटरी निर्माण हेतु कहा गया। जनता स्कूल कटिंग, ज्योति स्कूल कटिंग में स्पीड ब्रेकर एवं डी मार्ट के सामने फुटपाथ गैलरी को बंद करने कहा गया। कुम्हारी और बाफना टोल टोल प्लाजा प्रबंधक को क्रेन एवं एम्बुलंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने कहा गया।
सड़क की अभियंत्रिक त्रुटि की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा संबंधित विभाग के साथ लगातार स्थल निरीक्षण का कार्य कर रही है